दुनिया की सबसे मंहगी करेंसी कोन कोन सी है आप को पता है
दुनिया की सबसे मंहगी करेंसी कोन कोन सी है|
दोस्तो आज आप ने टाइटल तो पढ़ लिया है Money [ करेंसी ] को पढ़ते ही दिमाग में एक की ख्याल आया हो गए की हमे भी बहुत पैसा कमाना है तो कोई अपने प्रदेश में रहे कर ही कमाना है पर कभी दिमाग में विचार चलते है की हम भी विदेश जाकर खूब पैसा कमाने के लिए चाहते है और आज के युवा हर देश की उस देश की महंगी करेंसी को देखकर वहा जाना चाहता है की वह खूब पैसा कमा सके और में आज आप को सभी देशों की मंहगी करेंसी का के बारे में बताऊं गा है ।

कुवैती दिनार दुनिया की
मजबूत मुद्रा है इस देश के एक दिनार की कीमत 3.26 है ( या दूसरे देश के मुतालिब में कहे तो 1 डॉलर 0.31 दिनार के बराबर है)
बहरीन दिनार ( बीएचडी )
बहरीन दिनार
दुनिया की दूसरी मजबूत मुद्रा हैं 1 दिनार के लिए2.65डॉलर ( 1 डॉलर के बराबर 0.38 बहरीन दिनार है )

ओमानी रियाल दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत मुद्रा है 1 रियाल खरीदने 2.60 डॉलर ( 1 डॉलर 0.38 ओमानी रियाल के बराबर की है

जॉर्डनियन दिनार ( JOD )
जॉर्डनियन दिनार दुनिया की चौथी मजबूत मुद्रा है आप एक दिनार खरीदने पर 1.41 डॉलर है ( 1 डॉलर 0.71 जॉर्डनियन दिनार के बराबर है) 
ब्रिटिश पाउंड ( GBP)
ब्रिटिश पाउंड दुनिया की पांचवी सबसे मजबूत मुद्रा है 1 पाउंड मुद्रा खरीदने पर 1.22 डॉलर ( 1 डॉलर 0.82 पाउंड के बराबर पड़ता है ) 
केमैन आईलैड्स डॉलर ( KYD)
केमैन आइलैंड्स डॉलर दुनिया की छठी सबसे मजबूत मुद्रा है 1 केमैन डॉलर की कीमत 1.20 डॉलर है ( 1 डॉलर 0.83 केमैन आइलैंड्स डॉलर के बराबर है ) 
यूरो ( EUR )
यूरो दुनिया की सबसे मजबूत मुद्रा में 8 वे स्थान पर आती है 1 यूरो खरीदने पर 1.08 डॉलर मिलता है ( 1 डॉलर 0.93 यूरो के बराबर है )
अमेरिकन डॉलर ( USD)
अमेरिकन डॉलर दुनिया की 10 दसवी सबसे मजबूत मुद्रा है जिसे 1 डॉलर खरीदने पर 1 डॉलर मिलता है
हम ने आपको कही देश की मुद्रा का वर्णन किया है और बताया की दुनिया की करेंसी( मुद्रा) किस रैंक पर है हर देश की मुद्रा एक ना एक इकाई पर स्थिर है
अधिक जानकारी के लिए देखें: hindustan-news.com