भारत की पहली ट्रेन का सफर कब शुरू हुआ था ।
भारतीय रेलवे का नेटवर्क एशिया सबसे बडा रेल नेटवर्क है । जो की हर दिन 7,325 स्टेशनों को पार करता है ।

भारत में पहली ट्रेन 16 अप्रैल 1853 में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से ठाणे के बीच चलाई गई थी ।

जो पहली ट्रेन चली थी उस में 20 बोगियां थी जिसे चलाने के लिए 3 इंजन की सहायता ली गई थी ।
अधिक जानकारी के लिए देखें: hindustan-news.com

इस पहली ट्रेन में उस समय लगभग 400 यात्रियों ने सफर किया था ।

देश की पहली सुपरफास्ट ट्रेन 1 मार्च 1969 को दिल्ली से हावड़ा के बीच चलाई गई थी ।

भारत में रेलवे की स्थापना करने की अनुमति 1844 में भारत के गवर्नर – जनरल लार्ड हार्डिग ने दी थी ।

साल 1845 में ईस्ट इंडियन रेलवे कंपनी और ग्रैंड इंडियन पेनिनसुला नमक कंपनी का गठन किया गया था ।