where Indians themselves are banned
| | | |

भारत की वो जगहें, जहां खुद भारतीयों पर है बैन

 हालांकि आज भी कुछ जगहें हैं, जहां चाहकर भी हम भारतीय होने की वजह से एंट्री नहीं पा सकते.

ये बात सुनकर आपको ज़रा अजीब ज़रूर लग रहा होगा लेकिन सच है कि आज भी अपने देश की कुछ जगह हैं, जहां विदेशियों को तो आराम से आने दिया जाता है लेकिन भारतीयों को नहीं.

चेन्नई का रेड लॉलीपॉप हॉस्टल – इस हॉस्टल में बाकायदा नो इंडियन पॉलिसी है.   और भारतीय लेकिन उनके पास विदेशी पासपोर्ट है.

where Indians themselves are banned

कुंडनकुलम रशियन कॉलोनी – तमिलनाडु के कुंडनकुलम में बनी रशियन कॉलोनी में कुंडनकुलम न्यूक्लियर पावर प्लांट है . यहां घर, क्लब, होटल और दूसरी सुविधाएं भी हैं, सिर्फ भारतीयों का यहां आना मना है.

अहमदाबाद सकुरा रयोकान रेस्तरां – रेस्टोरेंट का मालिक एक भारतीय है लेकिन  एक बार यहां आए कुछ भारतीयों ने नॉर्थ ईस्टर्न वेट्रेस को छेड़ दिया था.

मचेन्नई में ब्रॉडलैंड्स होटल – चेन्नई में बने इस होटल में सिर्फ विदेशी पासपोर्ट वाले ही रह सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *