रतन टाटा जी को मिला हैं, सर्वोच्च नागरिक का सम्मान।
रतन टाटा जी को मिला हैं, सर्वोच्च नागरिक का सम्मान ।
आज के समय कोई भी आदमी नही होगा जो रतन टाटा जी का नाम नहीं जानता हो गए बच्चे भी रतन टाटा जी के नाम के बारे में जानते है आज हम रतन टाटा जी के किसी भी चरित्र या कोई नए बिजनेस के बारे कोई भी चर्चा नही करे गए हम रतन टाटा जी को मिला सर्वोच्च नागरिक सम्मान पर चर्चा करेंगे की
टाटा जी को ये सम्मान की कारण और कहा पर दिया गया है हम इस पर आगे चलते है । –

टाटा ग्रुप के चीफ रतन टाटा जी को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया द्वारा सर्वोच्च नागरिक का पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ।

भारत में आस्ट्रेलिया के एंबेसडर बैरी ओ फैरेल ने उन्हें आस्ट्रेलियाई सरकार की और से सम्मानित किया है

संबंध
उन्हें यह सम्मान दोनो देश के बीच के संबंध को मजबूत करने में किए उनके यह प्रयासों के लिए किया गया है
अधिक जानकारी के लिए देखें: hindustan-news.com
दुनिया का सितारा
एंबेसडर बैरी ओ फेरेल ने रतन टाटा जी को व्यापार , उद्योग और परोपकार दुनिया का सितारा बताया है ।

आस्ट्रेलिया के विकास
बैरी ओ फेरील ने कहा है की आस्ट्रेलिया के विकास में टाटा का अहम योगदान है । इसका प्रभाव भी देखा जा सकता है ।

सबसे ज्यादा कर्मचारी
रतन टाटा जी के समूह की कंपनी के आस्ट्रेलिया में लगभग 17 हजार कर्मचारी है , भारतीय कंपनी से ज्यादा है ।

इन पदों पर सम्मानित है
रतन टाटा जी को भारत सरकार द्वारा 2000 में पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुके है ।
अधिक जानकारी के लिए देखें: hindustan-news.com