भारत के पुराने और ऐतिहासिक मन्दिर के नाम हैं ?
भारत देश अपने आप में कही अनेक सभ्यता ,संस्कृति और कई राज अपने में लिए हुए है , भारत में संस्कृत और कला का अद्भुत करिश्मा देखने को मिलता है । जिसमे मंदिरों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसे देश और विदेश से देखने के लिए लोग आते है ,जो भारत की संस्कृति और सभ्यता को समझते है
आज हम आप को भारत में पुराने मंदिर के बारे में बताए है जिन के नाम इस प्रकार है ।

द्वारका मंदिर यह गुजरात में स्थिर है यह मंदिर समुंदर के समीप स्थिर है जो हमारे आपके आराध्य भगवान श्री कृष्ण जी को समर्पित है ,यह एक पवित्र स्थान है ।

रामनाथ स्वामी मंदिर तमिलनाडु के रामेश्वर द्वीप पर स्थिर है जो भगवान श्री शिव समर्पित एक पवित्र मंदिर है ।

चेन्नाकेशव मंदिर कर्नाटक के बेलूर के पास स्थिर है , इस मंदिर की विशेषता यह की इस में होयसला वास्तुकला का एक अद्भूत उदारहण है ।

लिंगराज मंदिर उड़ीसा के भुवनेश्वर में स्थिर है जिसमे कलिंग वास्तुकार का शानदार अद्भुत नजारा है ।

कैलासा मंदिर महाराष्ट्र के एलोरा की गुफाएं में स्थित है कैलासा मंदिर में रॉक कट वास्तुकला का एक उत्कृष्ट नमूना है ।

अंबरनाथ मंदिर भी महाराष्ट्र में स्थित है , यह मंदिर अंबरेश्वर शिव भगवान के नाम से भी जाना जाता है , यह भी मंदिर कला का अद्भुत नमूना है ।

यह मंदिर उतरी कर्नाटक के ऐहोल में स्थिर है , यह मंदिर शिव और विष्णु भगवान के नाम पर समर्पित है ।

बादामी गुफा मंदिर कर्नाटक में स्थिर है , इस मंदिर की कला और वास्तुकला और अन्यकला को देखकर इस से हिंदू मंदिरों के शुरुआती के बारे में ज्ञात होता है ।

बोधगया मंदिर बिहार में स्थित है , महाबोधि मंदिर बौद्ध धर्म के नाम पर रखा गया है , यहां पर गौतम जी को ज्ञान प्राप्त हुआ था इसलिए मंदिर भगवान गौतम जी को समर्पित है
अधिक जानकारी के लिए देखें: hindustan-news.com