A mobile phone took the lives of a father and son in Abohar, Punjab.
| | |

पंजाब,अबोहर  में एक मोबाइल ने पिता और पुत्र की जान ली।

अबोहर जिले के गांव के खेतों में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से पिता-पुत्र की मौत हुई है।  निर्मल सिंह (45) पुत्र गुरजीत सिंह की गांव शेरगढ़ में दो एकड़ जमीन है। जहां फसल की देखरेख करने निर्मल सिंह और उसका बेटा सुखबीर सिंह यहां आते-जाते रहते हैं।

A mobile phone took the lives of a father and son in Abohar, Punjab.

निर्मल सिंह के बेटे सुखबीर सिंह

करीब 15 दिन पहले निर्मल सिंह के बेटे सुखबीर सिंह  का मोबाइल पानी की डिग्गी में गिर गया था। उस समय निकालने का कोई प्रयास नहीं किया लेकिन रविवार सुबह करीब नौ बजे ही दोनों पिता-पुत्र गांव दलियावाली से शेरगढ़ पहुंचे और निर्मल सिंह  ने सुखबीर सिंह  से मोबाइल निकालने की बात कही। इसके बाद सुखबीर एक रस्सी के सहारे पानी की डिग्गी में उतर गया जबकि उसका पिता निर्मल सिंह ऊपर खड़े होकर रस्सी पकड़ रखा था। मोबाइल की तलाश करते हुए सुखबीर सिंह गहरे पानी में घुस गया और  वह पानी में डूबने लगा।

यह भी पढ़े :- दिल्ली में बिना धूमपान के भी यह बीमारी केसे हो रही है ?

बेटे सुखबीर सिंह को पानी में डूबता देख निर्मल सिंह खुद भी पानी में कूद पड़ा। हालांकि निर्मल सिंह तैरना जानता था लेकिन बेटे को बचाने के चक्कर में वह भी अपने आप को बचा नहीं सका और दोनों पिता-पुत्र की पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और थाना खुईयां सरवर पुलिस को सूचित किया।

For more information visit: hindustan-news.com

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *